IndoreMadhya Pradesh

इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने बढाई चिंता

इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शहर में लगातार 7वें दिन 100 से ज़्यादा संक्रमित मरीज मिलने से परेशानी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में 1,139 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई जिसमें 133 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इस तरह यहां अब तक जांचे गए 8,26,974 सैम्पल्स में से कुल 59,234 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. मेडिकल बुलेटिन में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना शहर में 933 लोगों की जान ले चुका है. उधऱ एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पर पहुंच गई है.

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने निजी और सरकारी अस्पतालों से 30 फीसदी आईसीयू वॉर्ड और बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं. शहर के 42 प्राइवेट और 4 सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया. गौरतलब है कि इंदौर के अस्पतालों में इंदौर के आलावा आसपास के जिलों से भी मरीज आते हैं. कोरोना में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है. इसलिए इसकी पूरी तैयारी करने को कहा गया है.

निजी अस्पतालों से कहा गया है कि जिन्होंने कोविड-19 के बेड की संख्या कम कर दी थी,वापस अपनी क्षमता बढ़ा लें.इसके साथ ही निजी अस्पताल कोरोना के लिए तय दरों पर ही इलाज करें.इसमें किसी तरह की अनियमितता ना हो.