Madhya Pradesh

कोरोना संक्रमितों की मौत का बढ़ा आंकड़ा, शवदाह में कम पड़ रही है जगह

राज्य में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. रोज सैकड़ों की संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर गुरुवार को इतने शव पहुंचे कि कोरोना संक्रमितों के लिए तय की गई जगह छोटी पड़ गई. इसके बाद नई जगह तैयार कर अंतिम संस्कार किए गए. शवों के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. कई लोगों को तो देर शाम होने के चलते दूसरे दिन आने के लिए कहा गया.

गौरतलब है कि गुरुवार को राजधानी में पहली बार 41 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें से 36 शव भदभदा विश्राम घाट लाए गए. इन 36 में से 31 शव कोरोना मरीजों के थे. इनमें से भी 18 शव बाहर के और 13 शव भोपाल शहर के थे. गौरतलब है कि एक दिन में पूरे प्रदेश में इतने शवों का दाह संस्कार आज तक नहीं हुआ था. इसके बाद विश्राम घाट में कोरोना संक्रमितों के लिए छोड़ी गई जमीन कम पड़ने लगी. जब लगातार शव आने लगे तो विद्युत शवदाह के मैदान में इनके अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह बनानी पड़ी.