BhopalMadhya Pradesh

टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच फांसी के फंदे पर लटके मिले, जांच शुरू

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना इलाके के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले मनोहर सोनी और उनकी पत्नी सहित परिवार के पांच सदस्यों के शव घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे मौके पर पहुंचे।


पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पांचों सदस्यों की हत्या और आत्महत्या को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 62 साल के धर्मदास सोनी, उनकी 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और चार साल की पोती सानिध्य सोनी के शव फंदे पर लटकते हुए मिले।


सेवानिवृत्त धर्मदास सोनी वेटनरी पशु अस्पताल में नौकरी करते थे। मोहल्ले वालों ने बताया कि आज सुबह दूध देने वाला घर आया और काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पांच लोगों के फंदे से लटकते शव देखकर सभी के होश उड़ गए। वहीं चार सदस्यों के शव एक कमरे में जबकि मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला है।

9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ हत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके पर एक सुसाईड नोट मिला है। साथ ही स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।


वहीं रिश्तेदार व पड़ोसियों का कहना था कि धरमदास सोनी के परिवार में कोई मन मुटाव नहीं था। साथ ही उन लोगों का गांव व मुहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था।
रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 10 अगस्त 2020 को धरमदास ने अपने अन्य भाईयों के साथ मिलकर अपनी पुस्तैनी जमीन गांव के ही एक सजातीय व्यक्ति को बेची थी। धरमदास सोनी एक साल पहले ही शासकीय सेवा से रिटायर हुआ था, जिसमें उसे लाखों रूपये फंड का पैसा मिला था। जिस पर पुलिस ने जांच करना शुरू किया और 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।