Madhya PradeshMorena

मुरैना मिनी स्मार्ट सिटी बनाने पर फोकस रहा इस बजट में

नगर निगम ने मुरैना शहर को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने पर फोकस किया है. इसके लिए नए बजट में 13.5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसमें शहर के खास इलाकों को चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा. मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में मुरैना की पुरासंपदा को संरक्षित करने से लेकर उसे सैलानियों के लिए तैयार करने का काम किया जाएगा. मुरैना की विश्व प्रसिद्ध गजक को नई ऊंचाईयां देने के लिए दिवाली बाद मीठोत्सव का बड़ा आयोजन किया जाएगा.