पिछले 7 दिन में संक्रमण की दर डेढ़ फीसदी तक कम हुई
कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफ़ी ज्यादा उछाल आ रहा था. बेहद परेशानी और भयावह त्रासदी के बाद अब मध्यप्रदेश कुछ राहत भरी खबर देता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमण की डेढ़ फीसदी तक कम हुई. प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों का पॉजिटिविटी रेट घटा है. लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. साथ ही सरकार ने कई अस्पतालों में दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए ओपीडी और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी है. अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.
7 दिन में डेढ़ फीसदी गिरावट
मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमण की डेढ़ फीसदी तक कम हुई. यह दर एक समय 25% से अधिक हो गई थी जो मंगलवार को 22.6 प्रतिशत रही. 23 अप्रैल को रोज संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में ठीक होने वालों का प्रतिशत 80.41 था जो मंगलवार को बढ़कर 81. 04% हो गया है. इसी तरह 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.2 थी जो घटकर अब 22.6 हो गई.
कई अस्पताल में OPD हुई शुरू
कोरोना के इलाज के साथ अब भोपाल के सरकारी हमीदिया, जेपी, BMHRC अस्पतालों में कोरोना के सिवाय दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए OPD शुरू हो गई हैं. OPD में नॉन कोविड मरीजों का इलाज होगा. हमीदिया अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, जेपी अस्पताल में सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक ,बीएमएचआरसी में ओपीडी सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुला रहेगा. इसके साथ इन सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी. इन सभी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. फिलहाल भोपाल के एम्स में OPD शुरू नहीं किया गया है.