BhopalIndoreMadhya Pradesh

लापरवाही : इंदौर के अस्पताल में अब शव की आंख चूहे खा गए !

इंदौर। इंदौर में एक के बाद एक शव के दुर्दशा और लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। नया मामला अन्नपूर्णा इलाके के यूनिक अस्पताल का है। यहां 87 साल के बुज़ुर्ग की कोरोना से मौत के बाद शव के आंख को चूहे खा गए हैं। यह आरोप परिजनों ने लगाते हुए अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके में स्थित यूनिक अस्पताल में 87 वर्षीय बुजुर्ग नवीन चंद जैन को कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया था। रविवार दोपहर तक वह परिजनों से फोन से बात कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने सीधे उनकी मौत की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें एक लाख से अधिक का बिल थमा दिया और बिल जमा करने के बाद शव दिया गया।

शव की हालत देखकर परिवार के लोग सन्न रह गए. शव के चेहरे और पैर में गहरे घाव थेद्ध परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने शव को कहीं ऐसी जगह पटक दिया,जहां चूहे थे और चूहों ने शव को कुतर दिया। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की एक आंख पूरी तरह छतिग्रस्त थी। अपने बुज़ुर्ग की ये हालत देखकर परिवार ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा सबको शांत किया. हालांकि काफी देर बाद भी अस्पताल की तरफ से कोई जिम्मेदार नहीं आया जो विस्तृत जानकारी परिवार को दे सकता।

मजिस्ट्रियल जांच का आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। एडीएम अजय देव शर्मा को इसकी जांच सौंपी गई है।