Health

इंदौर में तीसरी लहर में चौथी मौत में पूरे दिसंबर 439 के जनवरी के 4 दिन में ही 646, अब ढाई गुना तेजी से बढ़ रहे केस

तीसरी लहर ने इंदौर में 15 दिन में चौथी जान ली है। संक्रमण रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है। दिसंबर के 31 दिन में 439 कोरोना मरीज आए थे, लेकिन जनवरी के सिर्फ चार दिनों में ही आंकड़ा 646 पर पहुंच गया है। चार दिनों में संक्रमण की रफ्तार ढाई गुना से अधिक हो गई है।इंदौर में 1 दिन में 319 नए पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले सोमवार को 137 मरीज आए थे। एक दिन में दोगुना से ज्यादा मरीज (182) बढ़े हैं। संक्रमण दर जो सोमवार तक 1.85 % थी, बढ़कर 3.91 % हो गई है।CMHO डॉ. बीएस सेत्या के मुताबिक 8149 सैम्पल टेस्ट किए गए थे। 48 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 820 हो गई है।शहर में पाबंदियों को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह के बयान पर सारे जनप्रतिनिधि पक्षधर तो रहे, लेकिन शाम को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी केवल सुझावों पर ही रह गई और राज्य शासन का निर्देश का हवाला देती रही। इससे पहले 2 जून को 287 और 1 जून को 338 मरीज मिले थे। संकेत हैं कि अब क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में जो सुझाव आए हैं उसे बुधवार को ही राज्य शासन को भेजे जाएंगे और जल्द ही कुछ पाबंदियां लगाने के साथ कसावट की जा सकती है। इसके पूर्व पिछले साल 1 जून को 338 मरीज पॉजिटिव आए थे और संक्रमण दर 3.33 % प्रतिशत थी। ऐसे ही 2 जून को 287 पॉजिटिव आए थे और तब संक्रमण दर 2.92 % थी लेकिन इस बार 4 जनवरी को 319 नए मरीजों के साथ संक्रमण दर बढ़कर 3.91 % हो गई है।