पहली चुनाव ट्रेनिंग में 4084 में से 191 अफसर-कर्मचारी गैरहाजिर,
ग्वालियर। गुरुवार को पहली चुनाव ट्रेनिंग पूरी हो गई। पहली बार ट्रेनिंग के बाद हुई परीक्षा में 95 फीसदी अधिकारी-कर्मचारी पास हुए हैं। इससे पहले रिजल्ट 40 से 50 फीसदी तक रहता था। भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान में तीन दिन तक चली ट्रेनिंग में 191 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर रहे। ट्रेनिंग में 4084 अधिकारी-कर्मचारी बुलाए गए थे। इन्हें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 बनाया जाएगा।
कोरोना के कारण 170 फीसदी स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है जबकि जरूरत 2376 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 की पड़ेगी। अभी तक 10 फीसदी स्टाफ रिजर्व रहता था पर अब इसे बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे ही वोटों की गिनती के समय भी 30 फीसदी स्टाफ रिजर्व रखा जाएगा। शनिवार 10 अक्टूबर को माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। इनकी संख्या भी पहली ट्रेनिंग में 170 फीसदी रखी जाएगी।