ग्वालियर में श्री गणेश को भक्तों ने आरएसएस में शामिल करा दिया
ग्वालियर के आपागंज शीतला कॉलोनी की गणेश झांकी पूरे शहर सहित प्रदेश में चर्चित हो रही है. आखिर यह चर्चित हो भी क्यों न. यहाँ के निवासियों ने प्रथम पूज्य गणेश जी को आरएसएस में शामिल करा दिया. यहाँ पंडाल में विराजित श्रीगणेश को RSS के गणवेश में दिखाया गया है.
श्रीगणेश को RSS कार्यकर्ता बनाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीतिक फायदे के लिए श्रीराम के बाद अब श्रीगणेश का भी उपयोग करने का आरोप लगाते हुए उसे हिंदुत्व का फर्जी ठेकेदार कहा है.
ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र की शीतला कॉलोनी के गणेश पंडाल में गणेश जी के साथ उनका वाहन मूषक चूहा भी RSS के गणवेश में है और संघ की दोनों ध्वज प्रणाम परंपरा की मुद्रा में हैं. गणेश जी की मूर्ति के पीछे शेर पर सवार भारत माता का बड़ा सा पोस्टर लगाया है.
कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला
आरएसएस के गणवेश वाली मूर्ति पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट किया, “जिस मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने अपने पिता के निर्देश पर सत्ता त्याग 14 साल वनवास भोगा, उनके नाम का दुरुपयोग कर सत्ता बनाने, बचाने वालों ने अब ग्वालियर में विघ्नहरण गणेश जी को बनाया RSS कार्यकर्ता, क्या यह उचित है! कुछ कहेंगे हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदार.”
लोगों को बीच बना चर्चा का केन्द्र
इस इलाके में RSS के गणवेश में श्रीगणेश की मूर्ति पूरे शहर सहित प्रदेश में भी चर्चा का केन्द्र बनी है। सोशल मीडिया पर RSS के गणवेश वाले गणेश खूब वायरल हो रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस और BJP इस पर अपने-अपने अंदाज में टिप्पणी कर रहे हैं।