Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने 40 मिनट में 11 गाड़ियों के शीशे तोड़े और उत्पात किया

ग्वालियर। ग्वालियर में कानून व्यवस्था के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। आदमी तो आदमी बाहर खड़ी गाड़ियां तक सुरक्षित नहीं रहीं। रविवार-सोमवार की रात 12.02 से 12.42 बजे के बीच करीब 40 मिनट तक तक स्कूटर और बाइक पर सवार 4 गुंडे पूरे मुरार में उत्पात मचाते रहे। 40 मिनट तक चले उत्पात में एक-दो नहीं ग्यारह गाड़ियों के कांच पत्थर और डंडा मारकर फोड़ दिए। यहां तक कि थाने के नजदीक खड़ी गाड़ी को फोड़ने में भी इन सिरफिरों को भय नहीं लगा।


मुरार के एमएच चौराहे से कार फोड़ना शुरू की और सीपी कॉलोनी, हक्सर कॉलोनी, 6 नम्बर चौराहा, सात नम्बर चौराहे तक गाड़ियों पर पथराव किया, लेकिन इतना सब होने के बाद भी मुरार पुलिस सोती रही।


पुलिस की नींद तब टूटी, जब एक के बाद एक लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करना शुरू किया। फिलहाल मुरार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन सिरफिरों का कुछ पता नहीं लग सका है। सीसीटीवी कैमरों में गुंडों की फुटेज मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुंडों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की गश्त पर सवाल
पुलिस की गश्त और चेकिंग पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जब बदमाश उत्पात मचा रहे थे तो रात में मुरार से निकला गश्ती दल और एफआरवी कहाँ थी। दो दिन पहले ही रात में एसपी अमित सांघी ने रात में चेकिंग पॉइंट देखे थे। चेकिंग कड़ी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन रविवार रात की घटना ने पुलिस की चेकिंग की पोल खोल दी है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश

थाना मुरार के टीआई अजय पवार के अनुसार रात में गुंडों ने गाड़ियों पर पथराव किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।