ग्वालियर में कोरोना रोकने के साथ 10 हजार लोगों के एंटी बॉडी टेस्ट के लिए 35 दल बनाए, 66 वार्ड में होंगे सैंपल
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ शहर के सभी 66 वार्ड में कोरोना एंटी बॉडी टेस्ट भी कराए जायेंगे। 10 हजार लोगों का एंटी बॉडी टेस्ट कराने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए 35 दल बनाए गए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जयारोग्य चिकित्सालय एवं जिला अस्पताल मुरार में निरीक्षण करते हुए यह बात बताई। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, अधीक्षक जयारोग्य चिकित्सालय डॉ. आर एस धाकड़, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अधीक्षक जेएएच को निर्देशित किया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अग्नि दुर्घटना से जो नुकसान हुआ है उसे वापस व्यवस्थित करने की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार के लिये सुपर स्पेशियलिटी की सभी व्यवस्थाओं को चेक करते रहें। अस्पताल परिसर में हेल्प डेस्क को और बेहतर बनाया जाए। कोई भी संक्रमित व्यक्ति अगर हेल्प डेस्क पर आता है तो उसके उपचार की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।