BhopalMadhya Pradesh

भोपाल में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी ने रात 10 की बजाय 8 बजे बाजार बंद का दिया संकेत

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1885 नए केस मिले हैं. यह पिछले 6 महीने में एक दिन का सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 6 सितंबर को 1885 संक्रमित मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसाें का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है. मार्च में हर राेज औसतन 330 एक्टिव केस बढ़ रहे हैं. भोपाल में पॉजिटिव मरीज इंदौर की तुलना में कम मिल रहे हैं, लेकिन एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है. भोपाल में एक्टिव केस 2,987, जबकि इंदौर में 2,523 हैं. भोपाल में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रात आठ बजे से दुकानें बंद कराने पर चर्चा की गई. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है, त्योहार के संबंध में गाइडलाइन पर भी बात की है. अंतिम निर्णय 26 मार्च को पुन: बैठक कर लिया जाएगा.