BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर, 10 दिसंबर के बजाय इस दिन आएगी 19वीं किस्त, खाते में आएंगे 1250 रु, जानें अपडेट्स…

भोपाल : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए बड़ी खबर है। योजना की 19वीं किस्त के लिए बहनों को एक दिन का और इंतजार करना पड़ेगा। खबर है कि 19वीं किस्त 10 की बजाय इस बार 11 दिसंबर को  मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरूआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। दरअसल, लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है, इसे पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था, पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अबतक 18 किस्तें जारी हो चुकी है और अब 19वीं किस्त का इंतजार है।आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, हालांकि त्यौहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है,लेकिन इस बार 1 दिन की देरी से जारी होगी।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-1795429736062475&output=html&h=280&slotname=8575162774&adk=974629542&adf=2067875781&pi=t.ma~as.8575162774&w=1135&abgtt=7&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1733813357&rafmt=1&format=1135×280&url=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2Ffeatured%2Fladli-behna-yojana-gift-to-mp-beneficiary-sisters-19th-installment-come-on-11-dec-rs-1250-come-in-account-amount-hike-soon-04-698114&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=0&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMTAuMC4wIiwieDg2IiwiIiwiMTMxLjAuNjc3OC4xMDkiLG51bGwsMCxudWxsLCI2NCIsW1siR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEzMS4wLjY3NzguMTA5Il0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEzMS4wLjY3NzguMTA5Il0sWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjI0LjAuMC4wIl1dLDBd&dt=1733813357437&bpp=10&bdt=247&idt=10&shv=r20241205&mjsv=m202412040102&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Daf5af7c86dfa0e37%3AT%3D1733812700%3ART%3D1733813354%3AS%3DALNI_Maxh8CJrna8Oz4ouQquwR8nk5MEJg&gpic=UID%3D00000f892632d912%3AT%3D1733812700%3ART%3D1733813354%3AS%3DALNI_MZFoCpsxSHDs4MIi4Tg6-Z7zWchmA&eo_id_str=ID%3Db0ebe8a8d2480896%3AT%3D1733812700%3ART%3D1733813354%3AS%3DAA-AfjZeGAQF4m-TW2G1kZHusOWe&prev_fmts=0x0%2C1135x280&nras=1&correlator=8082191647321&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=8&u_h=864&u_w=1536&u_ah=824&u_aw=1536&u_cd=24&u_sd=1.375&dmc=8&adx=56&ady=1481&biw=1381&bih=639&scr_x=0&scr_y=0&eid=95347444%2C95345966%2C95347432&oid=2&pvsid=914669063821925&tmod=1746043836&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1536%2C0%2C1536%2C824%2C1396%2C639&vis=1&rsz=%7C%7CeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&bz=1.1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&ifi=3&uci=a!3&btvi=2&fsb=1&dtd=13

क्या नए साल में बढ़ेगी Ladli Behna Yojana की राशि?

नए साल से पहले चर्चा ये भी है कि बजट 2025 में मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा कर सकती है।यह कयास हाल ही में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के उस बयान से लगाए जा रहे है जिसमें उन्होंने कहा था कि योजना की शुरूआत में पात्र लाड़ली बहनों को 1000 रूपये दिये गये। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रूपये की गई। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जायेगी।अभी सरकार 1,250 रुपये जमा कर रही है, इसे (मासिक सहायता) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये भी किया जाएगा,यह सरकार की नीति है।सीएम के इसी बयान के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या नए वर्ष में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि करेगी।

मई 2023 में शुरू हुई थी Ladli Behna Yojana

  • लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
  • इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
  • इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
  • अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
  • लाड़ली बहनों को जून 2023 से नंवबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 18 किश्तों का अंतरण किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

किसे मिलता है लाड़ली बहना योजना का लाभ

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
  • अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
  • यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
  • विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
    क्लिक करें।
  • दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।