DabraGwalior newsMadhya Pradesh

बाढ़ पीड़ितों की मदद को गईं इमरती देवी, बेलनें लगीं पूड़ियाँ

अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर नए अंदाज में नजर आयीं. वो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सहायता सामग्री देने पहुंची थीं , लेकिन फिर भंडारे बैठकर पूड़ियां बेलने लगीं. बता दें कि मध्‍य प्रदेश के डबरा विधानसभा के बमरौली मंदिर में बाढ़ पीड़ितों के लिए भंडारा चल रहा है.

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की करीब मानी जाने वाली इमरती देवी मंदिर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और राशन साम्रगी देने पहुंची थीं. वहां जब महिलाएं पूड़ी बनाती दिखीं तो इमरती देवी खुद को रोक नहीं पायीं और उनके साथ बैठकर पूड़ी बेलकर मदद करने लगीं.

भंडारे में मदद
पूर्व मंत्री इमरती देवी की बेबाक बयानी, शादी समारोह में पारिवारिक नृत्य के कई वीडियो और फोटो इससे पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अब उनका एक नए अंदाज देखने को मिला है. इसमें वह बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे भंडारे में इमरती देवी अपने हाथ से पूड़ियां बेलती दिख रही हैं.

डबरा तहसील के बमरौली मंदिर में बाढ़ पीड़ितों के लिए भंडारा चल रहा है. इमरती देवी इस भंडारे में पहुंचीं. वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन सामग्री दी. इस दौरान इमरती ने महिलाओं के बीच बैठकर भंडारे की पूड़ियां बेलीं और बातचीत कर बाढ़ पीड़ित महिलाओं का मनोबल बढ़ाया.