Gwalior newsTOP STORIES

बीजेपी में चल रही हैं गुटबाजी, इमरती और नरोत्तम गुट में नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर खींचतानी , 6 कांग्रेस समेत 15 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंचीं इमरती देवी, सिंधिया से की मुलाकात

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल में नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की तारीख करीब आने के साथ बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों को सेंधमारी का डर सताने लगा है। लेकिन ग्वालियर के डबरा में अध्यक्ष को लेकर बीजेपी (BJP) में ही घमासान मचा हुआ है। यहां इमरती देवी और नरोत्तम मिश्रा गुट में अध्यक्ष को लेकर खींचतान हो रही है।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी डबरा के 15 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंची हुई हैं। इमरती ने सभी पार्षदों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कराई है। जिसमें 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय, 1 आम आदमी पार्टी और 6 BJP पार्षद शामिल हैं। बता दें कि 4 अगस्त को डबरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा, लेकिन इससे पहले बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रही है।

6 कांग्रेस समेत 15 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंचीं इमरती देवी, सिंधिया से की मुलाकात
6 कांग्रेस समेत 15 पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंचीं इमरती देवी, सिंधिया से की मुलाकात

30 पार्षदों वाली डबरा नगर पालिका में BJP के 14 पार्षद, कांग्रेस के 10, निर्दलीय 4 और AAP के 2 पार्षद चुनाव जीते हैं। BJP के 14 में से 8 पार्षद नरोत्तम गुट के और 6 पार्षद इमरती गुट के जीते है। इमरती देवी गुट को 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय, 1 आम आदमी पार्टी और 6 BJP पार्षदों का समर्थन मिला है। वहीं नरोत्तम गुट को 8 BJP, 2 निर्दलीय, एक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के 4 पार्षद का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। इस तरह देखा जाए तो दोनों गुट के पास अब 15-15 पार्षदों का संख्या बल हो गया है। लेकिन जीत के लिए 16 वोट चाहिए।