Interview And VideosMadhya Pradesh

ग्वालियर सिंधिया का गढ़ नहीं है, ये कांग्रेस का गढ़ है : सुरेश राजे

ग्वालियर: डबरा सीट मध्य प्रदेश की प्रमुख सीट में से एक है इसका कारण है, इमरती देवी का कांग्रेस पार्टी से इस क्षेत्र से 3 बार जीतना. लेकिन उनका भाजपा में शामिल होना डबरा जनता को रास नहीं आ रहा है. उनका कहना है की इमरती देवी में अपनी कर्मभूमि, जन्मभूमि के साथ जो गद्दारी की है उसका भुगतान उन्हें उपचुनाव के समय भोगना पड़ेगा यहाँ तक उनकी आने वाली पीढ़ी भी इसकी भरपाई करेगी. जब ग्वालियर खबर सुरेश राजे से बात की तो उन्होंने कहा की इमरती देवी ने अपने घर को खुद जला डाला और डबरा की जनता के साथ विश्वासघात किया है जो डबरा की जनता नहीं भूलेगी.

आपको बता दें की सुरेश राजे डबरा सीट से कांग्रेस के लिए इमरती देवी के विरुद्ध खड़े हो रहे है. प्रकाश राजे ने इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा की जिस जनता ने उन्हें कभी हार का सामना नहीं करने दिया उसी जनता और पार्टी को चंद पैसों के लिए बेच दिया. जब हमने उनसे पूछा की कांग्रेस को जो इतना बड़ा झटका मिला है उसके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं तो सुरेश कहा की “जनता चाहती थी की कमलनाथ अपना 5 साल कार्यकाल पूरा करें लेकिन लालच और गद्दारी ने उनकी पीठ पर छुरा घोंप दिया ” अब जनता का प्यार एक बार फिर उनके साथ है और वो 28 की 28 सीटों पर अपनी विजय पताका लहरायेंगें.

देखिये हमारा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू सुरेश राजे के साथ “किसकी खोली पोल

आपको बता दें की सुरेश राजे डबरा सीट से कांग्रेस के लिए इमरती देवी के विरुद्ध खड़े हो रहे है. प्रकाश राजे ने इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा की जिस जनता ने उन्हें कभी हार का सामना नहीं करने दिया उसी जनता और पार्टी को चंद पैसों के लिए बेच दिया. जब हमने उनसे पूछा की कांग्रेस को जो इतना बड़ा झटका मिला है उसके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं तो सुरेश कहा की “जनता चाहती थी की कमलनाथ अपना 5 साल कार्यकाल पूरा करें लेकिन लालच और गद्दारी ने उनकी पीठ पर छुरा घोंप दिया ” अब जनता का प्यार एक बार फिर उनके साथ है और वो 28 की 28 सीटों पर अपनी विजय पताका लहरायेंगें.