प्रयागराज जायें तो ख़ुशी की चाय जरूर पियें
प्रयागराज: आज हमारे देश में लिंग को लेकर जो भेदभाव होता है और जो समाज ये कहता है की लड़कियां घर पर अच्छी लगती है उनके लिये ख़ुशी एक जवाब के रूप में सामने आयी. खुशी ने इतनी छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद, परिवार की जिम्मेदारी संभाली है. माँ के इलाज और अपनी पढ़ाई के खर्च को पूरा करने के लिए चाय बेचने का निर्णय किया है, किसी तरह संसाधन जुटाकर प्रयागराज यूनिवर्सिटी, स्नातक की छात्रा ने स्टूडेंट टी पॉइंट के नाम से चाय की दुकान शुरू की है.
शुक्ला मार्केट (हनुमान मंदिर के सामने), सलोरी, प्रयागराज पर ख़ुशी की दुकान है. अगर आप प्रयागराज जाते हैं तो ख़ुशी की चाय का स्वाद लेना मत भूलियेगा. आज सोशल मीडिया पर #खुशीकीचाय वाली पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. कई लोगों ने और स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों ने अब खुशी की मदद करने की पहल भी करनी शुरू कर दी है. देश ख़ुशी के अच्छे भविष्य की कामना करता है.