Corona VirusMadhya Pradesh

उज्जैन में अगर मास्क नहीं लगाया तो जाना पड़ेगा जेल

उज्जैन. उज्जैन में बढ़ते कोरोना केसों की वजह से पुलिस अब सख्त हो रही है. पुलिस अब बिना मास्क के घूमने वालों को सीधे जेल भेज रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अस्थाई जेल भी बनाई है. जहां बिना मास्क के घूम रहे लोगों को कुछ घंटों के लिए रखा जा रहा है. और उनसे वहीं मास्क खरीदवाकर पहनाया जा रहा. इसके साथ ही उन्हें मास्क पहनने की शपथ दिलाई जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है.

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने माधव कॉलेज में बनाई अस्थाई जेल में बिना मास्क पहने घूम रहे करीब 500 लोगों को पकड़कर जेल भेजा. ऐसे लोगों को कम से कम 3 घंटे तक अस्थाई जेल में रखने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं.