Madhya PradeshNews

नए साल पर होटल रेस्टोरेंट में बिना लायसेंस दारू पार्टी हुई तो मुकदमा दर्ज होगा

शहर में 2021 का आगाज खराब हो सकता है, आबकारी विभाग की टीम और पुलिस दोनों की पैनी नजर नए साल की उन जगहों पर रहेगी जहां पर दारू पार्टी चल रहीं होंगी जिनमें से शहर के अंदर और बाहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर विशेष निगरानी रहेगी। जहां पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई भी की जाएगी।

आबकारी एक्ट के तहत मामला होगा दर्ज

जिन होटल, रेस्टोरेंट, ढ़ाबों पर बिना आकस्मिक लायसेंस के शराब पकड़ी गई या किसी को पीने की अनुमति दी गई तो संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि हर साल नए साल सेलीब्रेशन पार्टियों में कई होटलो, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और ढाबों पर लायसेंस लिए बिना ही अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। इस बार इसको लेकर आबकारी शिकंजा कसा जाएगा। छापेमारी के लिए अलग से टीमें गठित की जा रही है।

पुलिस रातभर करेगी चेकिंग

नए साल की सेलीब्रेशन पार्टी 31 दिसंबर को शाम से ही शुरू हो जाती है, जो पूरी रात चलती है।