Religious

धन की हानि हो रही तो कहीं दरवाज़े पर ये चीज़ लगाना तो आप नहीं भूले?

घर बनाते समय इंसान हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों का ध्यान रखता है. उस घर में आपने कई सपने सजा के रखे होंगे, आपकी कोई छोटी सी गलती आपके सपनों को नज़र न लगा दे इसलिए दरवाज़े पर इन चीजों को जरूर लगायें-

मंगल कलश

मंगल कलश शुक्र और चन्द्र को दर्शाता है और इसको घर के दरवाजे पर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. इसलिए आप इस कलश को अपने घर के दरवाजे पर लगा लें. हालांकि आप ये याद रखें कि जो कलश आप स्थापित कर रहे हैं वो चौड़ा हो, ताकि उसमें अधिक पानी आ सकें. क्योंकि आपको उसमें पानी भरकर रखना होगा. ऐसे माना जाता है कि अगर इस कलश में पानी भर के रखा जाए तो घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. 

स्वस्तिक 

हिंदूओं में स्वस्तिक निशान काफी महत्व रखता है और इस निशान को बनाने से घर में केवल सही ऊर्जा प्रवेश करती है. इसलिए आप अपने घर के दरवाजे के पास इस निशान को बना लें या फिर आप चाहें तो बाजार में बिकने वाले स्वस्तिक चिन्ह को भी खरीद सकते हैं और उसे भी घर के मुख्य दरवाजे पर लगा सकते हैं. वहीं जब आप इस निशान को बनाए या इसको खरीदे तो ये देख लें कि ये निशान लाल और नीले में ही हो. क्योंकि इन दोनों रंगों को काफी शुभ माना जाता है. क्योंकि लाल रंग के स्वस्तिक से घर में सुख बना रहता है, जबकि दरवाजे के ऊपर नीला स्वस्तिक लगाने से परिवार वालों का स्वास्थ्य सही रहता है.

वन्दनवार

किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले घर के मुख्य दरवाजे पर वन्दनवार जरूर लगाया जाता है और आम के पत्तों का वन्दनवार लगाने से घर में सुख बना रहता है. अगर आप इसको अपने घर के दरवाजे पर लगाना चाहते हैं तो आप इसे मंगलवार के दिन लगाएं.

घोड़े की नाल

घोड़े की नाल को मुख्य दरवाजे  के नीचे लगाया जाता है और इसका प्रयोग कई गांवों में अभी भी किया जाता है. इसलिए घोड़े की नाल को घर के दरवाजे पर लगाने पर आप विचार कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये शनि से जुड़ा होता है और इसे शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है. हालांकि इसे लगाने से पहले आप इसे सरसों के तेल में रात भर रखें और अलगे दिन सुबह इसे लगा दें.

गणेश जी 

किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है और कई लोग अपने घर के प्रवेश स्थान पर गणेश जी की मूर्ति भी रखते हैं. हालांकि आप जब भगवान की मूर्ति लगाए तो ये याद रखें कि आप मूर्ति को अन्दर की ओर लगाएं.