Madhya PradeshNews

अगर सरकार ने नहीं दिया ध्यान तो और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि सरकार इस त्स्र्फ़ ध्यान देगी और दाम कम करेगी. लेकिन खबर आ रही है कि आने वाले दिनो में पेट्रोल -डीजल की कीमतों में वृध्दि की जा सकती है. अगर केंन्द्र और राज्य सरकारे टैक्स नही घटाती है तो तेल की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं. हालंकि अभी भी कुछ शहरो में एक लीटर पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है. OPEC और उसके सहयोगी देशो ने तेल के उत्पादन में कटौतियों के अपने-अपने मौजूदा लेवल बरकरार रखने का फैसला लिया है.

कुछ समय पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा था कि सर्दियों में पेट्रोल-डीजल की खपत ज्यादा होती है. इस वजह से दाम बढ़ रहे हैं. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने OPEC और अन्य देशो से कच्चे तेल के उत्पादन पर लगे प्रतिबंधो को हटाने और दामो को स्थिर रखने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया है.

देश में डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की भी मांग की गई है. लोगो को उम्मीदे थी कि सरकार डीजल-पेट्रोल को लेकर सुध लेगी. उम्मीद थी कि सरकार दाम कम करने के लिए कुछ कदम उठाएगी. लेकिन ऐसा नही हो रहा है. खबर है कि पेट्रोल-डीजल के दामो को और भी बढाये जाने पर विचार- विमर्श किया जा रहा है.