Gwalior newsMadhya Pradesh

अगर उपचुनाव नहीं होता तो 500 करोड़ में होता मध्य प्रदेश की जनता का विकास- कमलनाथ

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां ज़ोर शोर पर है जनता ने 15 महीने के कार्यकाल में कमलनाथ सरकार को काफी पसंद किया. ग्वालियर खबर के रिपोर्टर ने जब मेहगांव और गोहद में बच्चियों के स्कूल और शिक्षा की बात की, तो कमलनाथ ने कहा की अगर चुनाव ना होता तो इन 500 करोड़ से मध्य प्रदेश का विकास होता.

कमलनाथ का कहना है की उपचुनाव अगर नहीं होता तो स्कूल खुलते, अस्पताल बनते, रोजगार के नये साधन आते. मध्य प्रदेश के भविष्य के लिये शिक्षा, रोजगार और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना अति आवश्यक है.

देखिये कमलनाथ का पूरा इंटरव्यू-