सपने में किसी की मौत अगर दिख रही है ज्योतिष शास्त्र कहता है की
अक्सर किसी की मौत को देखना बहुत बुरा माना जाता है लेकिन सपने में मौत देखने का मतलब कहीं अलग होता है. इसका मतलब सपने देखने वाले की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला होता है. वो बदलाव शुभ दिशा के ओर होता है.
सपने में मौत देखना अर्थात अपनी या किसी प्रियजन को देखना बहुत शुभ होता है. जब भी आप सपने में अपनी मौत देखें तो ऐसा देखना शुभ होता है. जब भी आप किसी प्रियजन की मौत देखते हो तो उसकी बढ़ जाती है.
जब आप सपने में मौत देखते है और वो भी आग में जलने या सिर के कटने से तब ये संकेत भी आपकी उम्र को बढ़ाता है. यदि आप अपने किसी प्रियजन या सगे संबंधी की मौत देखते हैं तो उसकी भी उम्र बढ़ती है.
किसी की मौत को देखना मतलब आपके जीवन में सभी परेशानियों का अंत होने वाला है. किसी की मौत देखने से जीवन में नयेपन की शुरुआत का सूचक भी होता है.
सपने में अपनी मौत होते देखना एक अच्छा संकेत होता है और वो भाग्योदय का प्रतीक माना जाता है.
यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी रोगी व्यक्ति की मृत्य देखता है तो ऐसा देखने पर रोगी की दशा में सुधार आता है। रोगी व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ हो जाता है.
यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी की मौत उड़ते हुए होने से देखता है तो इस का अभिप्राय यह लगाया जाता है कि व्यक्ति अब चिन्ताओं से मुक्त होने वाला है.
यदि सपने में आप किसी की मृत्य भोजन ग्रहण देखते है तो परिवार में रोगी व्यक्ति निरोगी हो जाता है.