प्रदेश के एक भी विधायक की जान गई तो उसके जिम्मेदार होंगे शिवराज सिंह चौहान: विपिन वानखेड़े
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विधायकों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग की है. वानखेड़े ने शिवराज से कहा है कि इस समय जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने वाले विधायक वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. ऐसे में, वानखेड़े ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि अगर कोरोना से प्रदेश के एक भी विधायक की जान जाती है तो सीधे तौर पर इसका ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री को क्यों न माना जाए?
कांग्रेस नेता शिवराज को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जो विधायक इस कठिन समय में सबसे ज़्यादा जनता के बीच रहकर सहयोग कर रहे हैं, उन्हें ही आपने फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में नहीं रखा है. वानखेड़े ने कहा है कि चूंकि विधायकों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा प्राप्त नहीं है, इस वजह से वे वैक्सीन लगवाने की भटक रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा है कि जो विधायक अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं, उन्हें फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.