कमलनाथ सरकार ने काम नहीं किया तो शिवराज सिंह भूमिपूजन कैसे कर रहे हैं – केके मिश्रा
ग्वालियर : गत दिनों ग्वालियर जिले में हुए 200 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण को लेकर सियासत होना शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज के लोकार्पण को लेकर दिए विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कमलनाथ सरकार ने काम नहीं किया है तो फिर किन चीजों का भूमिपूजन सरकार ने किया है. क्या इन विकास कार्यों की स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?
कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल पर निशाना साधते हुए कहा 15 महीने में 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति और भूमि पूजन कर दिया. फिर भी कहते हैं कमलनाथ सरकार में कोई काम नहीं हुआ, जिन कामों की फेरहिस्त पूर्व विधायक विज्ञापन में गिना रहे हैं, उन विकास कार्यों की स्वीकृति क्या डॉनल्ड ट्रंप ने दी थी, कुछ तो शर्म करो, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सभी पूर्व विधायक कमलनाथ सरकार में विकास कार्य स्वीकृत न को होने का आरोप क्यों लगाते हैं.