अगर घर में रखी है ज्वैलरी तो महिलायें सरकार के इस नए नियम को जरूर जान लें
नई दिल्ली: घर में सोने की ज्वैलरी रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपके घर में भी आपकी ज्वैलरी रखी हुई है तो जान लें कि नए नियमों के बाद क्या बेकार हो जाएगी ज्वैलरी… बता दें केंद्र सरकार ने 16 जून यानी आज से देशभर में सोने पर हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है यानी अब कोई भी व्यापारी बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी नहीं बेच सकेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद पुरानी ज्वैलरी रखने वालों को टेंशन हो गई हैं कि उनकी पुरानी बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी का अब क्या होगी?
आपको बता दें 15 जून 2021 के बाद भी आप अपनी बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपने ज्वैलर के जरिए इसकी हॉलमार्किंग भी करा सकते हैं.
हॉलमार्किंग का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को ही होता है. इसके जरिए सोने की खरीदारी के समय होने वाली धोखाधड़ी से आपको राहत मिल जाएगी. केंद्र सरकार ने ज्वैलरी बेचने के लिए नई व्यवस्था को लागू करने के लिए एक समिति भी बनाई है. यह समिति इस व्यवस्था को लागू करने में आने वाली दिक्कतों को भी सुलझाने का काम करेगी.