किसान कानून वापस खत्म हो जाये तो, तुरंत ये जगह खाली कर देंगे
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी है. कड़ाके की ठंड में भी किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की हुई है. आज आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को याद किया जाएगा. आज देश के सभी जिलों, तहसील व गांवों में श्रद्धांजलि सभाएं होंगी. इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत और वीएम सिंह ने किसानों के उत्पीड़न बंद करने के लिए आज 11 बजे मेरठ कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को वार्ता करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने इस वार्ता के विफल होने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद करने की चेतावनी दी है.
शीत लहर के बीच भी प्रदर्शन जारी
दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.
किसानों को पोर्टबल टॉयलेट और गीजर देंगे अमेरिका के एनजीओ
किसान आंदोलन की आग अब विदेश तक भी फैल रही है. अमेरिका के दो सिख एनजीओ ने टीकरी बॉर्डर पर आंदेलनरत किसानों को टॉयलेट, गीजर और टेंट डोनेट करने का फैसला लिया है. एनजीओ के होशियारपुर कॉरडिनेटर एसपी सिंह खालसा ने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए हमने किसानों को 200 पोर्टेबल टॉयलेट और गीजर देने का फैसला किया है.