Madhya Pradesh

कांग्रेस अगर जनसंख्या कानून पहले ले आती तो मेरे 9 बच्चे न होते, बीजेपी नेता रामलल्लू वैश्य का अजीबोगरीब बयान

मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के बीच सुर्खियों में आए बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य ने अजीबोगरीब बातें कही है. सिंगरौली से बीजेपी विधायक का कहना है कि पूरे देश में यह कानून लागू होना चाहिए और मुझे इसमें छूट मिलेगी क्योंकि मैने सन 1990 के बाद मैने एक भी संतान पैदा नहीं किए. मेरे सभी बच्चे 1990 के पहले पैदा हुए.

बीजेपी विधायक ने अपने 9 बच्चों के लिए सीधे तौर पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. रामलल्लू वैश्य ने कहा है कि मेरे 9 बच्चे हो गए इसके लिए कांग्रेस दोषी है. उन्होंने तर्क दिया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार यदि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कोई ठोस कानून लागू कर दिया होता तो मैं भी कानून का पालन करता और मेरे इतने ज्यादा बच्चे नहीं होते.

वैश्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करते हुए कहा है कि इसे तत्काल लागू करना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह भी शर्त रखी है कि इस कानून के दायरे में वैसे लोग न आएं, जिन्होंने कानून बनने के पूर्व 2 से ज्यादा बच्चे पैदा किए हों. 71 वर्षीय वैश्य ने कहा है कि ये नियम सभी धर्मों पर लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिमों पर लागू नहीं होगा तो हिन्दू भी नहीं रुकेंगे. मुस्लिम लोग भी कम बच्चे पैदा करें तो हम भी रुक जाएंगे.