Religious

सपने में फिर देखा कि मैं बीमार हूँ, अब क्या करूं?

क्या कुछ है जो मुझे घेरने वाला है या संकट का संकेत था ये…..

कई बार सपने में हम खुद को बीमार देखते है या किसी और को बीमार देखते है तो इस तरह के सपने देखकर हम डर जाते है.

लेकिन इन सपनों का सही अर्थ जानकर ही दिल को सुकून मिलता है तो क्या बीमारी वाले सपने आपको भी सता रहें तो हम बताते हैं आपको इसका कारण.

सपने में खुद को बीमार देखना

1- सपने में खुद को बीमार देखना यह शुभ सपना नहीं होता है. यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.

2- यह सपना संकेत करता है कि आपको कोई बड़ी धन हानि हो सकती है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए और किसी को धन उधार देने या धन का निवेश करने से बचना चाहिए.

3- यह सपना यह भी संकेत करता है कि आपको कोई बड़ी बीमारी हो सकती है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

सपने में किसी और को बीमार देखना

1- सपने में किसी और को बीमार देखना यह शुभ संकेत देने वाला सपना होता है जो संकेत करता है कि आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियों का अंत होने वाला है. आपके जो कार्य रुके हुए थे अब उनके पूरा होने का समय आ गया है.

2- साथ ही यह सपना संकेत करता है कि आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आने वाली है. इस तरह से यह अच्छा सपना हैं.

“किसी ने सही कहा है कि डॉक्टर और वकील अगर किसी के पीछे लग जाये तो वो इंसान कंगाल होकर छूटता है कहने का मतलब ये है कि सपने में बीमारी का देखना इसका जिक्र ना शास्त्रों में है और ना ही विज्ञान है इसे मिथ्य कहना गलत नहीं होगा. लेकिन बरसों से इस मान्यता पर लोग विश्वास करते आ रहें है तो इसे मैं गलत भी नहीं कह सकती.”