मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं, मुझे कोरोना नहीं होगा: उषा ठाकुर
भोपाल: भोपाल और इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना एक बार फिर फैलने लगा है, प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं लेकिन उन्हीं के मंत्री इससे मानने को तैयार नहीं है. विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को कई विधायक और मंत्री बिना मास्क लगाए पहुंच गए. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं. जब उन्हें टोका गया तो बोलीं-मैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं, प्रतिदिन शंख बजाती हूं, काढ़ा पीती हूं, गोबर के कंडे पर हवन करती हूं, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है यह मेरा कोरोना से बचाव है.