मैं भारत की सबसे बड़ी लैला हूँ, सब मेरे मजनू हैं – ओवैसी
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC) के लिए BJP और AIMIM ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान दोनों पार्टियों में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिल रही है. प्रचार के आखिरी दिन जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के दौरान मजलिस और टीआरएस में ईलू ईलू और हैदराबाद को निजाम कल्चर से मुक्त कराने की बात कही. तो वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए भाजपा पर हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिक धुव्रीकरण करने का आरोप लगा दिया.
मैं लैला हूं और सब मेरे मजनू हैं
दरअसल, ओवैसी से सवाल किया गया था कि आप (ओवैसी) दलित मुस्लिम कंबाइन की तरफ देख रहे थे. अब ओमप्रकाश राजभर स्वतंत्र देव सिंह से मिल रहे हैं. क्या कीजिएगा सर, आप अक्सर कहते हैं. रजिया गुंडों में लुट गई.
इस पर ओवैसी ने कहा, मैं तो हमेशा कहता हूं कि मैं लैला हूं और सब मेरे मजनू हैं तो इसमें कोई बात नहीं है. चलता रहता है. जहां तक राजभर साहब का ताल्लुक है. मैं साफ कह रहा हूं कि हम बीजेपी के साथ नहीं जा सकते. समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते. अगर ये लोग बात कर भी रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम कि क्या बात हो रही है.
‘ये चुनाव भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है’
ओवैसी ने कहा, बीजेपी का उद्देश्य हैदराबाद का नाम बदलना है. यह चुनाव भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है. बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर ओवैसी ने चुनाव प्रचार के लिए गए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो हमें सांप्रदायिक कहते हैं तो ये बताइए हमने हिंदुओं को टिकट दिया है, अब बीजेपी बताए कि उसने कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी का मकसद केवल हैदराबाद का नाम बदलना है. ये भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है. मैं संविधान की शपथ लेता हूं और ये लोग मुझे जिन्ना कहते हैं.’