BhopalMadhya Pradesh

यूपी के विधायक विजय मिश्रा कहा- ब्राह्मण हूं, एनकाउंटर हो जाएगा, मध्यप्रदेश पुलिस ने लिया हिरासत में

भोपाल / भदोही। उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा जिले से हिरासत में ले लिया है। भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी लाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है।

एसपी ने बताया कि विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। बता दें कि वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की टिकट पर विजय मिश्र ने चुनाव जीता था(

जान को खतरा बताते हुए जारी किया था वीडियो

एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए वीडियो जारी किया था। विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। विधायक ने कहा था कि वह ब्राह्मण हैं और उनका एनकाउंटर हो सकता है। हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है।

विधायक ने जिला पंचायत चुनाव को बताया अहम मुद्दा

बता दें कि ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बने हैं। इसके पहले तीन बार वह सपा से चुनाव जीत चुके हैं. बीते दिनों विधायक के एक रिश्तेदार ने विधायक उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने जबरन घर और उनकी फर्म पर कब्ज़ा करने समेत कई आरोप लगाए थे। विधायक ने जारी किए वीडियो में पुलिस पर भी फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है।