Gohad

ना शौचालय न है सफाई, बस विधायक की जेब भराई

ग्वालियर: जहां आज हमारा देश जहां विकास कर रहा है वहीं देश के आज कई इलाके पिछड़े हुये है जहां ना साफ सफाई, ना शौचालय, ना पक्की सड़क और ना ही स्ट्रीट लाइट. हम बात कर रहे हैं ग्वालियर के गोहद विधानसभा की जहां पर विकास की श्रृंखला से कोसो दूर है.

देखिये हमारा वीडियो जहां आप गोहद क्षेत्र की सच्चाई से वाकिफ़ हो पायेंगे.

ग्वालियर खबर की टीम जब गोहद विधानसभा के क्षेत्र पहुंची तो क्षेत्र का हाल देखकर दंग रह गयी, जनता से बात की तो उन्होंने बताया की कोई नेता विधायक ना हमारी बात सुनते है और न कुछ करते हैं और 5000 रूपये मांगते है शौचालय बनवाने के लिये.