लाइट और पानी बिना जीएं कैसे, किसान तो मर रहा है
गोहद विधानसभा के नागरिक के अनुसार बिजली की भारी कटौती और असमय दिया जाना क्षेत्र के लोगों और किसानों के चिंता का विषय है। आधी रात के बाद बिजली आने से किसानों को सिंचाई करने में मुश्किल होती है। आजतक पेयजल की पाइप लाइन नहीं आई है। पानी के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैंडपंप की बोरिंग फेल हो चुकी है। सरकारी पंप से पानी आता है लेकिन लाइट नहीं होने से पानी के लिए त्राहि त्राहि है।