ना गाँव में बिजली ना फ़ोन में नेटवर्क कैसे दे ऑनलाइन परीक्षा
ग्वालियर: जिले में आज से आयोजित होने वाली बीकॉम, बीएससी, और बीए की ऑनलाइन परीक्षा में कराहल क्षेत्र के परीक्षार्थियों के साथ एक अजीब सा संकट खड़ा हो गया है। इसकी मुख्य वजह है छात्रों के पास एंड्रायड फोन न होना और गांव में बिजली और नेटवर्क की समस्या रहना। ऐसे में छात्रों ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्रावास में पेपर दिलाए जाने की मांग की है। जिससे छात्र आसानी से प्रश्नपत्रों को हल कर सकें।
गौरतलब है कि यूजी तृतीय वर्ष के जो पेपर कोविड गाइड लाइन की वजह से मार्च में नहीं हो सके थे। उन पेपर के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गाइड लाइन जारी कर दी। अब यह परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रहीं हैं। जिसके पेपर ऑनलाइन डाउनलोड किए जाएंगे और छात्र अपने घरों पर बैठकर प्रश्नों का हल करेंगे।
लेकिन कराहल क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए एंड्रायड फोन और गांव में नेटवर्क न होना अब बढ़ी समस्या है। सोमवार को परेशान छात्रों ने कराहल से पहुंचकर कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार राघवेंद्र कुशवाह को कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।
साथ ही छात्रों ने मांग की है कि उन्हें एक ही छात्रावास में बैठकर परीक्षा देने की अनुमति दी जाए जिससे कि वह अपने प्रश्न-पत्रों का आसानी से हल कर सकें।