Gwalior newsMadhya Pradesh

ऑनर किलिंग : लड़की को दूसरी बिरादरी के लड़के से हो गया प्यार, परिवार ने लड़की को ही मार डाला

ग्वालियर में प्यार एक बार और हार गया. ग्वालियर की एक लड़की को गैर बिरादरी के लड़के से पयर हो गया. जोकि उसके परिवार को नागवार गुजरा. और उसकी हत्या करवा दी. ग्वालियर में एक परिवार ने अपनी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे दूसरी बिरादरी के लड़के से पयार हो गया.

दरअसल पुलिस ने 2 अगस्त को राखी नाम की लड़की की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. उसने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि पिता, भाई और ताऊ के परिवार ने उसे मौत के घाट उतारा था. यही नहीं, आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन महज एक गांठ और पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट ने ऑनर किलिंग की वारदात से पर्दा उठा दिया.

बहरहाल, पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है. ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके में रहने वाली 20 साल की राखी राठौर की लाश दो अगस्त की सुबह घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी. परिजनों की सूचना पर जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची.

फंदे पर लटका मिला था शव


परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि रात में राखी खाना खाकर सोने के लिए चली गई थी. सुबह जब परिवार वाले जागे तो राखी वेंटिलेशन वाली जाली के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया. राखी के गले में जो फंदा था, उसमें लगी गठान देखने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट को खुदकुशी की घटना पर शक हुआ.

इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया और जब मंगलवार को पीएम रिपोर्ट आई तो ये साफ हो गया कि किसी ने राखी की प्लानिंग के साथ हत्या की है. पुलिस ने राखी के भाई जितेन्द्र और पिता राजेन्द्र को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात स्‍वीकार कर ली.

दूसरी बिरादरी के लड़के से प्रेम करने पर दी मौत


पुलिस पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि राखी किसी दूसरी बिरादरी के लड़के से प्यार करती थी. इसी साल जून महीने में वह गहने और नकदी लेकर घर से भाग गई थी. परिवार वालों ने जनकगंज थाने में राखी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

जबकि 7 जुलाई को पुलिस ने राखी को दस्तियाब कर लिया. हालांकि उसने परिवार वालों से जान का खतरा बताया था, लिहाजा पुलिस ने राखी को नारी निकेतन में भिजवा दिया था. घरवालों के मनाने के बाद 31 जुलाई को राखी अपने घर चली गई.

घरवालों की बात मंजूर नहीं की तो दे दी मौत


घर आने के बाद राखी से घरवाले अपनी बिरादरी के लड़के से शादी करने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. आखिरकार 2 अगस्त की रात राखी को उसके पिता, ताऊ और भाई ने गले में फंदा डालकर लटका दिया. जबकि 3 अगस्त की सुबह घरवालों ने पुलिस को खबर देकर आत्महत्या करने की कहानी सुनाई थी. पुलिस ने हत्याकांड में राखी के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस पार्टियां भेजी जा रही हैं.