BhopalMadhya Pradesh

मास्क नहीं लगाने के मामले में बैकफुट पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। सार्वजिनक कार्यक्रम में बिना मास्क दलील देने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आलोचनाओं के बाद बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने इंदौर में अपनी गलती मानते हुए भविष्य में मॉस्क लगाने की बात कही है।


इस घटना के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मास्क न पहनना कानून का उल्लंघन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं खिलाफ था। उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है। आगे मैं हमेशा मास्क पहनूंगा। साथ ही सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील करता हूं।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर इंदौर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था। उस दौरान गृहमंत्री ने मास्क नहीं लगाया था। रविन्द्र नाट्यगृह में एक कार्यक्रम के बाद प्रदेश के गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया? इस पर उन्होंने बेहद चौंकाने वाला गैर जिम्मेदाराना जबाब दिया था। मिश्रा ने कहा था कि यहां ऐसा क्या है? मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाता।

उपचुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गांधी आएंगी MP, पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद शुरू होगा दौरा

चार घंटे में कई कार्यक्रमों में हुये थे शामिल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में करीब 4 घंटे रहे. इस बीच वह कई कार्यकर्मों में शामिल हुए. मंत्री के संपर्क में सैकड़ों लोग भी आए. बता दें कि मिश्रा ने कई सारे कार्यकर्मों में शिरकत की थी.

इसलिए हुआ गलती का अहसास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ाई के लिए सभी देशवासियों से मास्क लगाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने जनता और अपने नेताओं से इसका सख्ती से पालन कराने के लिए कहा था. इसके बाद भी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाया था, लेकिन बाद में उनको पीएम मोदी की अपील का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती मानी.