BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, गृहमंत्री बिना मास्क के लोगों से मिल रहे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोन संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के मंत्री अभी भी कोरोना के प्रति लापरवाह रवैया जारी है। इतना सब होने के बावजूद भी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वे हैरान करने वाली हैं। गृहमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। गृहमंत्री खुद अपने ट्वि‍टर हैंडल पर आम लोगों से बिना मास्क के मिलते हुए फोटो पोस्ट कर रहे हैं।


कोरोनाकाल के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एक भी तस्वीर ऐसी नजर नहीं आई है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मंगलवार की शाम को भी जब गृहमंत्री ने भोपाल में 10 दिन के लिए फिर से लॉकडाउन किए जाने का ऐलान किया था। उस दौरान भी वे मास्क नहीं लगाए थे। इतना ही नहीं उनके साथ जो लोग नजर आ रहे हैं। वे भी बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं।

बिना मास्क के घूम रहे और ऐसे ही फोटो पोस्ट कर रहे


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के बड़ोनी नामक स्थान पर 3 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के लिए भूमिपूजन किया। गृहमंत्री यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान भी वे बिना मास्क के नजर आए। इसके बाद गृहमंत्री दतिया में ही महावीर वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और कमजोर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया। गृहमंत्री सनोरा ग्राम में एक कार्यक्रम में गए और यहां भी बिना मास्क के नजर आए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भोपाल में गृहमंत्री सेंट्रल जेल के दौरे पर गए थे। यहां भी उन्होंने मास्क नहीं लगाया था।