BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

इंदौर में होली वाले दिन भी रहेगा लॉकडाउन जैसा माहौल, लेकिन बीजेपी नेता ने मानने से किया मना

राज्य में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों में इंदौर शहर टॉप पर है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने गुरुवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की. निर्णय लिया गया कि रविवार को लॉकडाउन के बाद होली के दिन सोमवार को भी लॉकडाउन जैसी सख्ती बरकरार रहेगी. जिस पर बीजेपी नेता ने आपत्ति जताते हुए कह दिया कि उनके मोहल्ले में होलिका दहन तो होगा ही.

कमेटी के निर्णय पर जताई आपत्ति

25 मार्च को प्रदेश में 1885 कोरोना पॉजिटिव लोगों की पुष्टि होने के बाद इंदौर प्रशासन ने होली पर पाबंदी लगाने का फैसला किया. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को बताया कि होलिका दहन तो होगा ही. वे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमत हैं. उनके मोहल्ले में कोविड नियमों के पालन के साथ पर्व पूजन भी होगा. उन्होंने आग्रह किया, “जिलाधीश जी आपका प्रकरण, डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य. मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर सीमित सीमा में परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे. इसलिए मेरे मोहल्ले में होली मनाने की अनुमति दी जाएं.”