National

इतिहास के पन्नो में 11 अगस्त

इतिहास में 11 अगस्त को देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नौजवानों का बलिदान इतना उद्वेलित करने वाला था कि उसने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम का रूख बदलकर रख दिया. इनमें एक नाम खुदीराम बोस का है, जिन्हें 11 अगस्त 1908 को फांसी दे दी गई. उस समय उनकी उम्र महज 18 साल कुछ महीने थी.


अंग्रेज सरकार उनकी निडरता और वीरता से इस कदर आतंकित थी कि उनकी कम उम्र के बावजूद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई. यह बालक हाथ में गीता लेकर ख़ुशी-ख़ुशी फांसी चढ़ गया. खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, जिसकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था और बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े.

आइये देखते हैं की और क्या क्या हुआ था 11 अगस्त को –

1908: क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई.

1914: फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1929: पर्शिया और इराक के बीच मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए गए.

1940: ब्रिटेन के पोर्टलैंड बंदरगाह पर जर्मनी ने हवाई हमला किया.

1944: अमेरिका ने सुमात्रा द्वीप समूह के पालेमबेंग क्षेत्र पर हवाई हमला किया.

1948: लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत हुई.

1960: अफ्रीकी देश चाड ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की.

1961: दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया.

1984: तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1999: सदी का अंतिम चंद्रग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में करोड़ों लोगों ने देखा. कुछ हिस्सों में घने बादलों की वजह से लोग इसे नहीं देख सके.

2003: उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो ने अफगानिस्तान में शांति बल की कमान संभाली.

2004: भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की.

2012: ईरान के तबरीज और अहार में भूकंप से 153
लोग मारे गए.