BhopalMadhya Pradesh

होटल में नाबालिग लड़के और लड़कियां पार्टी मनाने पर हिंदूवादी संगठन का हंगामा

भोपाल। भोपाल के टीटी नगर इलाके के जौहरी होटल में हुक्का लाउंज पार्टी चलने से हंगामा हो गया। यहां नाबालिग लड़के-लड़कियां बर्थ-डे के बहाने हुक्का पार्टी कर रहे थे। इसकी सूचना हिंदूवादी संगठन को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद में टीटी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। यहां पर 20 नाबालिग लड़के-लड़कियां मिले थे, जिन्हें पुलिस ने चाइल्ड लाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के हवाले कर दिया है।

सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने सूचना दी थी कि यहां पर कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं। हमारे काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। होटल में जाकर देखा तो हुक्के मिले हैं। फिलहाल, ये देखा जा रहा है कि इसमें नशा है या नहीं, इसकी फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी। अगर नशा पाया जाता है तो होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।

20 नाबालिग लड़के-लड़कियां हिरासत में, पूछताछ की जा रही

पुलिस का कहना था कि होटल में बच्चे जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामले को साम्प्रदायिक रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। फिलहाल, 20 बच्चों को हिरासत में लिया गया है। इनमें नाबालिग लड़के और लड़कियां हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

संगठन ने कहा- इतनी संख्या में नाबालिग इकट्ठे कैसे हो गए?

हिंदूवादी संगठन के नेता चंद्रशेखर ने बताया कि मैंने भी पुलिस को सूचना दी थी। कोरोनाकाल में एक साथ लोगों को इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है, इसके बावजूद यहां पर इतनी संख्या में नाबालिग कैसे पहुंच गए। बच्चों को शराब और हुक्का देने पर आपत्ति जताई है।