Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने की तैयारी कर रहा है हिंदू महासभा

अभी कुछ दिनों से हिंदू महासभा की खूब चर्चा हो रही है. अभी कुछ दिनों पहले हिंदू महासभा के एक सदस्य ने कांग्रेस पार्टी का दामन थम लिया था. जिसके बाद से कांग्रेस के अंदर संग्राम चल रहा है. अब हिंदू महासभा 14 मार्च को गोडसे यात्रा निकालने जा रही है. यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर सड़क मार्ग के जरिए देश की राजधानी दिल्ली में हिंदू महासभा भवन तक जाएगी.
हिंदू महासभा का कहना है कि वह इस यात्रा के माध्यम से नाथूराम गोडसे के बारे में लोगों को बताएगी, पूरे रास्तेभर गोडसे ज्ञान बांटा जाएगा. लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है. जिला कलेक्टर का कहना है की किसी भी कीमत पर गोडसे यात्रा नहीं निकलने दी जाएगी.

दिल्ली तक सड़क यात्रा का प्लान

दरअसल पिछले दिनों हिन्दू महासभा नेता बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में शामिल हुए थे. हिन्दू महासभा ने इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि आप लोगों को अपनी पार्टी का नाम बदलकर ‘गोडसेवादी कांग्रेस’ रख लेना चाहिए. हिंदू महासभा का कहना है कि उनके पत्र का जवाब अभी तक नहीं मिला है, इसलिए हम दिल्ली जाकर प्रदर्शन करेंगे.

यात्रा नहीं निकलने दे सकते: कलेक्टर

इस यात्रा को लेकर गुरुवार को हिंदू महासभा ने ग्वालियर प्रशासन से अनुमति मांगी. महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है. हिंदू महासभा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि यात्रा के लिए प्रशासन से इजाजत मिली तो ठीक है, नहीं मिलती है तो भी हम यात्रा निकालेंगे. इन नेताओं के तेवर देख ग्वालियर प्रशासन और पुलिस भी लगातार उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए है. कलेक्टर का कहना है कि गोडसे यात्रा निकालने से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए किसी कीमत पर यात्रा नहीं निकालने देंगे.