BhopalIndoreMadhya Pradesh

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- परीक्षा में जो अच्छा नहीं लिखेगा वो फ़ेल होगा

इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर में कहा कि कोरोना संकट में भले ही ओपन बुक एग्जाम सिस्टम लागू किया, लेकिन यह सामान्य परीक्षा की तरह ही है। जिसने अच्छे से नहीं लिखेगा या परचा हल नहीं करेगा वह फेल भी होगा। उन्होंने कहा कि नई एजुकेशन पॉलिसी अगले साल लागू होगी। यह पॉलिसी पहले एग्जाम सिस्टम में लागू होगी।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मूल्यांकन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि छात्र को उसकी गुणवत्ता के आधार पर अंक मिले। ताकि पीजी में एडमिशन की मेरिट पारदर्शिता के साथ बन सके। डॉ. यादव ने कहा कि गेस्ट औऱ विजिटिंग फेकल्टी से जुड़े मामलों का भी समाधान निकाल रहे हैं, लेकिन उन्हें कॉलेज आकर काम तो करना पड़ेगा। सभी काम कर रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि कॉलेज खोलने के मामले में जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पूर्ण पालन करेंगे।

प्राचार्यों की बैठक में बोले मंत्री- जनभागीदारी समिति से भरेंगे खाली पद
होलकर साइंस कॉलेज में सोमवार को अग्रणी कॉलेजों के प्राचार्यों की मौजूदगी में हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। डॉ. यादव ने कहा कि संभाग में जितने भी लॉ कॉलेज हैं, उनकी अलग नई बिल्डिंग बनाएंगे। सरकारी कॉलेजों में सेल्फ फायनेंस कोर्स के जिन भी विषयों के पद ख़ाली हैं, उन्हें जनभागीदारी समिति के माध्यम से भरा जाएगा। बैठक में मंत्री ने कहा कि जिन शासकीय कॉलेजों के निर्माण कार्य मंजूर हैं, उनका काम अब शुरू किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट भी मौजूद थे।