Sports

जाने रोज़ाना कितना कमाते हैं विराट कोहली

भारत के कप्तान और दुनियाँ के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को हर लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आने की चाहत है, और क्रिकेट लाइफ में भी वे बेहद जल्द सचिन के बराबर या बेहतर खेलते रहे तो उस से आगे रन बनाने के मामले में नंबर एक स्थान पर नज़र आ सकते है. वन डे में विराट आज के समय नंबर एक , टेस्ट में दुसरे तथा टी 20 में 10वे स्थान पर है.

View this post on Instagram

Keep MUVING 🏃 @muveacoustics_

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट कोहली की रोज़ाना की कमाई के बारे में जाने

हम सभी को प्रेरणा मिलती है, किसी भी बड़े सितारे के बारे में जान कर , इसी तरह विराट ने भी अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, और यही एक कारण है जिसके वजह से विराट ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया, विराट कोहली रोज़ाना करीब 70 लाख रूपए कमाते है, उनकी सालाना आमदनी 252.72 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी का सेलेक्शन अनुमानित इनकम और प्रिंट-सोशल मीडिया पर विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनकी सालाना कमाई 293.25 करोड़ रुपये रही. इसके साथ ही सलमान खान को इस साल तीसरा स्थान मिला और उनकी कमाई का आंकड़ा 229.25 करोड़ रुपये रहा।

थला, यानि की पूर्व भारतीय कप्तान लिस्ट में कहाँ है ?

इसी लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन, 239 करोड़ सालाना कमाई के साथ चौथे नंबर पर बने है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की आय के साथ पांचवें पायदान पर हैं. किंग खान यानि की शाहरुख खान 124.38 करोड़ के सालाना कमाई के साथ छठे और रणवीर सिंह 118.2 करोड़ रुपये के साथ 7वें नंबर पर हैं. टॉप 10 लिस्ट में पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिआ भट्ट 59.21 करोड़ के कमाई के साथ आठवे स्थान है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 76.96 करोड़ के साथ नौवे और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दसवें स्थान पर 48 करोड़ सालाना कमाई के साथ लिस्ट में जगह प्राप्त करने में सफल रही.

टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट

विराट कोहली – 252.72 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार– 293.25 करोड़ रुपये
सलमान खान – 229.25 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन – 239.25 करोड़ रुपये
महेन्द्र सिंह धोनी – 135.93 करोड़ रुपये
शाहरुख खान – 124.38 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह – 118.2 करोड़ रुपये
आलिया भट्ट– 59.21 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर – 76.96 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण – 48 करोड़ रुपये