आज और कल इन 9 जिलों में हो सकती है तेज बारिश
पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंकी बनी हुई है और इसलिए अगले 24 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और सागर में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल में भी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान ने राज्य के किसानो की चिंता बढ़ा दी है.
सक्रिय हो गया है पश्चिमी विक्षोभ
विभाग की मानें तो एक बार फिर विपरीत दिशा की हवाओं में टकराव की स्थिति निर्मित होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है. वहीं वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है. उत्तर-मध्य महाराष्ट्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है. इससे प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी है.