कोरोना संक्रमित को साथ लेकर खुलेआम गन्ने का जूस पीते रहे स्वास्थ्यकर्मी
शहडोल जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कुछ स्वास्थ्यकर्मी एक कोरोना संक्रमित को लेकर खुलेआम शहर के बीच घूमते नजर आए. यही नहीं कोरोना संक्रमित को लेकर शहर के बीच गन्ने के जूस का आनंद लेते रहे.
इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनकी इस हरकत को अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया, जोकि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ स्वास्थ्य कर्मी एम्बुलेंस में एक कोरोना संकृमित को लेकर जा रहे थे, इसी दौरान शहर के बीचो-बीच लोगों की आवाजाही के बीच मरीज को रोक कर गन्ने के जूस का आनंद लेने लगे.
स्वास्थ्य कर्मी बहुत देर तक गन्ने के जूस का आनंद लेते रहे और कोरोना संक्रमित खुद को असहज महसूस करते हुए उनके जूस पीने का इंतजार करता रहा. इस दौरान लोग वहां से गुजरते रहे और मरीज को ऐसे खुलेआम खड़े देख गन्ना का जूस पीते देख भयभीत नजर आ रहे थे.
स्वास्थ्यकर्मी की इस बड़ी लापरवाही के चलते और भी कई लोग संक्रमित हो सकते थे. हैरत की बात ये रही कि स्वास्थ्य कंर्मी कोरोना सुरक्षा कवच तो पहना था लेकिन मास्क नही लगाए थे. इसी बात से नाराज वहां मौजूद एक शख्स ने उनके इस हरकत की मोबाइल में वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.