क्या आपने कभी सोचा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 दिन का खाने का खर्चा कितना हैं?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो हर कोई जानता है और उनके कामों से भी हर कोई वाकिफ हैं. पीएम का कहना है की वह ज्यादा से ज्यादा काम करने पर ध्यान देते है और रात में सोते भी बहुत कम ही हैं. और खबरों की माने तो अक्सर ये देखा भी गया है की पीएम अपना काम सर्वोपरी रखते है. लेकिन इतना काम करने के लिए उन्हें एनर्जी की भी काफी जरुरत होती होगी. जिसके लिए उन्हें अच्छे खाने की जरुरत होगी. तो हम आपको आज उनके बारे में यही रोचक बात बताने वाले हैं.
हर किसी के मन में पीएम मोदी को लेकर कई सवाल होंगे. की उनके कपड़े को सिलता होगा, उनके बाल कौन बनता होगा, उनके लिए खाना कौन बनाता होगा, उनके सोशल मीडिया कौन हैंडल करता होगा और पता नहीं क्या – क्या. ऐसे में आज हम आपके एक सवाल का जवाब ले कर आए है की नरेंद्र मोदी के एक दिन के खाने का कितना खर्च हैं. आरटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी व्यक्तिगत खर्चा खुद वहन करते है और इन सभी के लिए वह किसी भी प्रकार से कोई भी सरकारी सहायता नहीं लेते हैं.
और अगर देखा जाए तो मोदी पर सरकार का खर्चा बिलकुल ही न के बराबर है. और इसके साथ ही मोदी ने आज तक कार्यालय में एक भी छुट्टी नहीं ली हैं. और इसके साथ ही मोदी अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट को भी खुद ही हैंडल करते है. इसके साथ ही पीएमओ के खातों की निगरानी कई एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा की जाती हैं.
लेकिन आपको बता दे की आरटीआई द्वारा मांगी गई पीएम मोदी की निजी जानकारी को किसी के भी आगे शेयर नहीं किया गया. जैसे की उनका डेली रूटीन, वह इसलिए क्योकि यह उनकी सुरक्षा में खलल पैदा कर सकता हैं. और यह एक तरफ से देखा जाए तो सही भी है क्योकि देश के पीएम की सुरक्षा ज्यादा जरुरी हैं. और उनके निजी कार्य अगर सोशल मीडिया पर होंगे तो यह उनके लिए खतरा पैदा कर सकते है.
अब अगर हम उनके खाने की बात करे तो पीएम मोदी नाश्ते में हल्का फुल्का खाना पसंद करते है. जैसे की थेपला, ढोकला या फिर पोहा. जिनकी कीमत देखी जाए तू 50 से 60 रूपए होती हैं. और दोपहर के समय मोदी अपनी पसंद का खाना खाते हैं. जिसकी भी ज्यादा कीमत नहीं होती हैं. वही अगर बात की जाए रात के खाने की तो पीएम मोदी रोटी, दाल और दही खाना ज्यादा पसंद करते हैं. जो की 100 से 200 के बीच ही कीमत रखता हैं. और अगर ऐसे देखा जाए तो पूरे दिन का मोदी का खाने का खर्चा करीब 400 से 500 रूपए तक ही आता है जो की एक प्रधानमंत्री हैं.