किसान का पुत्र बताकर युवकों ने खोला मोर्चा
ग्वालियर: ग्वालियर में किसान बिल का विरोध दिनों दिन तेज होता जा रहा है. अब इसमें शहरों के युवा भी शामिल होते जा रहे हैं. ग्वालियर के दो युवकों ने केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में इंदरगंज से रेस कोर्स रोड तक पैदल मार्च निकालकर सिर मुंडवाने की घोषणा की थी. ये लोग इंदरगंज चौराहे से पैदल मार्च निकाल ही रहे थे, कि पुलिस के लोग वहां पहुंच गए और उन्हें बैनर सहित थाने उठा लाए.
युवकों में रविंद्र शर्मा और नीरज वर्मा का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के रेसकोर्स स्थित बंगले के बाहर कृषि बिलों के विरोध में सिर मुंडवाने का कार्यक्रम था. लेकिन पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों ने इसे दमनात्मक कदम बताया है. विरोध प्रदर्शन करने वाले युवकों ने अपने आप को किसान पुत्र बताते हुए कहा है कि वह इस बिल की हकीकत जानने के बाद ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है. उधर पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शन से पहले अनुमति लेना जरूरी होता है जो इन युवकों ने नहीं ली थी. फिलहाल पुलिस इन गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. युवक किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं लेकिन वे अपने को किसान पुत्र बता रहे हैं.