BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर के किसान ने 2.1 किलो का मौसंबी उगाया

ग्वालियर। भदेरा गांव के रामदयाल रावत ने 2.1 किलो वजन का मौसंबी अपने खेतों में उगाया है। रावत बताते हैं कि उनके भाई सरदार सिंह सेना में कैप्टन हैं। उन्होंने इजराइल से मौसंबी की पौध लाकर दी थी। हालांकि उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एके राजपूत का कहना है कि यहां की जलवायु मौसंबी के लिए अनुकूल नहीं है और 500 ग्राम से अधिक वजनी मौसंबी तो संभव नहीं है। इस पर रावत का दावा है वे हमारे गांव आएं। उन्हें बता देंगे कि यहां ऐसी कई मौसंबी लगी हैं। रावत 20 किलो का कटहल और आधा किलो का नींबू भी उगा चुके हैं।


60 वर्षीय रावत बताते हैं कि उनके भाई ने इजराइल से मौसंबी की पौध लाकर दी जिसे उन्होंने खेत में रोपा। अब इसी से तैयार हुए पेड़ों से 2 किलो 100 ग्राम वजनी मौसंबी फल मिल रहे हैं। हालांकि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उनके इस दावे को नकार रहे हैं।