Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राशन वितरण के लिये परिवारों को पर्चियां बंटवायी

ग्वालियर: ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा राशन वितरण से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पात्र परिवारों को घर-घर जाकर पात्रता पर्चियाँ दें और उन्हें उचित मूल्य की दुकानों से राशन भी दिलवायें.

कलेक्टर ने कहा की किसी भी प्रकार की ढ़िलाई पर कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने समीक्षा के दौरान नगर पालिका क्षेत्र डबरा में पात्रता पर्ची व राशन वितरण की स्थिति ठीक न पाए जाने पर वहाँ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही जिले के शेष सभी पात्र परिवारों को दो दिन के भीतर पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि उचित मूल्य की दुकानों से राशन व मिट्टी का तेल (केरोसिन) वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित समिति प्रबंधक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी, और राशन की कालाबाजारी व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाई जायेगी. कलेक्टर ने बैठक में जोर देकर कहा कि समर्थन मूल्य पर जिन किसानों से धान खरीदा गया है उनकी पाई-पाई का हिसाब चुकता करें. साथ ही कहा कि धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाली प्राथमिक साख सहकारी समितियों के प्रबंधकों एवं परिवहनकर्ताओं को जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.